रणवीर के आग उगलते डायलॉग...खलनायक संजय दत्त की ताबड़तोड़ एंट्री, आदित्य धर के धुरंधरों का ट्रेलर में दिखा भौकाल
रणवीर सिंह की फिल्म "धुरंधर" का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है, जब से इसका पहला टीज़र रिलीज़ हुआ है। "उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक" के निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म से दर्शकों को काफ़ी उम्मीदें हैं। इसलिए, ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार था। ट्रेलर आ गया है। और यह धमाकेदार है!
Dhurandhar Trailer : 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में आदित्य धर ने साबित कर दिया था कि उनकी फिल्मों में एक अलग ही धार होती है। अब ‘धुरंधर’ में उस धार को टक्कर दे रही है रणवीर सिंह की धमाकेदार एनर्जी। ऊपर से अर्जुन रामपाल का शातिर स्वैग, संजय दत्त का डरावना अंदाज और इस पूरे कॉम्बिनेशन पर अक्षय खन्ना का जबर्दस्त परफॉर्मेंस—ऐसा मसाला शायद ही पहले कभी ट्रेलर में किसी एक साथ देखने को मिला हो। पहले लुक के बाद से ही दर्शक इस फिल्म के लिए क्रेज़ी थे, और अब ट्रेलर ने तो मानो दरवाजा थपथपाकर नहीं, सीधे उखाड़कर एंट्री मारी है!
आदित्य के विलेन्स का ‘डेंजर मेन्यू’
‘धुरंधर’ का ट्रेलर खुद एक अलग लेवल की फिल्म जैसा लगता है। शुरुआत होती है अर्जुन रामपाल से, जो मेजर इकबाल बने हैं—ऐसा किरदार जो टॉर्चर शब्द की परिभाषा ही बदल दे। स्क्रीन पर उनके सीन इतने क्रूर हैं कि कमजोर दिल वाले शायद नजरें फेर लें। मेजर इकबाल का सीधा ऐलान—भारत का हाल भी वही करेगा जो वह अपने टॉर्चर टेबल पर लेटे शिकार का कर रहा है। इसके बाद एंट्री है अक्षय खन्ना के ‘रहमान डकैत’ की। वह अपने ही बाप के साथ ऐसा सलूक करता दिखता है, जैसा लोग अखरोट पर भी न करते हों। मगर असली डर उसके एक्सप्रेशन और डायलॉग से पैदा होता है—किरदार से ज्यादा दहशत उसके तेवर में है। अब आते हैं ‘ऑरिजिनल खलनायक’ संजय दत्त। पिछले कुछ सालों में आपने उन्हें कई फिल्मों में विलेन देख लिया होगा, मगर ‘धुरंधर’ में उनका रौद्र रूप सिर्फ ट्रेलर में ही इतना धमाकेदार है कि कई फिल्मों के कुल विलेन टोन पर भारी पड़ जाए।
रणवीर की एनर्जी का विस्फोट
इन सबके बीच आर. माधवन भी मौजूद हैं—अजय सान्याल के किरदार में—एक ऐसा शख्स जो देश की सुरक्षा को लेकर उतना ही आक्रामक और निर्णायक है, जितने ‘उरी’ के किरदार थे। टोन वही—“घर में घुसकर मारेंगे” वाली ऊर्जा। और अब आते हैं फिल्म के सबसे घातक हथियार—रणवीर सिंह। ट्रेलर यह नहीं बताता कि उनका किरदार कौन है, मगर उनकी स्क्रीन मौजूदगी पूरे ट्रेलर को एड्रेनालिन का इंजेक्शन बना देती है। रणवीर की एनर्जी यहां खली-बली स्तर से भी ऊपर है।
डायलॉग और एक्शन देख फैंस के उड़े होश
अगर ‘उरी’ की सख्ती को रणवीर की सनक भरी एनर्जी मिल जाए, तो जो चीज सामने आएगी, वही ‘धुरंधर’ है। एक्शन सीक्वेंस इस बार किसी और ही ग्रह के लगते हैं—ऐसे सीन कि कसाई का काम भी उनके सामने शांत और सभ्य दिखने लगे। खून, बारूद और शरीरों के परखच्चे—आदित्य धर इस बार हिंसा को एक डार्क आर्ट की तरह पेश करते दिख रहे हैं।
ट्रेलर के संवाद ऐसे लगते हैं मानो अंधेरे कमरे में अंगारों पर कलम घिसकर लिखे गए हों—हर लाइन ग्रेनेड की तरह फटती है।
फिल्म का पहला गाना तो पहले ही धमाल मचा चुका था, मगर ट्रेलर में मिलने वाला बैकग्राउंड स्कोर साफ बता देता है कि ‘धुरंधर’ थिएटर में पर्दाफाड़ अनुभव देने वाली है।
What's Your Reaction?