रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी बधाई
इस्लाम धर्म का सबसे पाक महीना 'रमजान' आज से शुरू हो गया है। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान की शुरुआत पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

इस्लाम धर्म का सबसे पाक महीना 'रमजान' आज से शुरू हो गया है। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान की शुरुआत पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। कामना है कि ये हमारे समाज में शांति और सद्भाव लाए। रमज़ान रोजा और दुआ का समय होता है। यह महीना गहरा आध्यात्मिक महत्व रखता है, जो दान और इबादत के कामों को करने के लिए सभी मुसलमानों को प्रोत्साहित करता है।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रमजान के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा "रमजान मुबारक! ये पवित्र महीना आपके जीवन को खुशियों से भर दे और आपके दिल में शांति लाए।
प्रियंका गांधी ने एक्स पर कहा कि आप सभी को रहमत और बरकत के पाक महीने रमजान की हार्दिक बधाई। मैं अल्लाह से दुआ करती हूं कि यह पाक महीना आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाए।
वहीं अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, "आप सभी को रमजान की ढेर सारी मुबारकबाद। यह पवित्र महीना आपके जीवन में खूब सारी खुशियां, सुख-समृद्धि और तरक्की लेकर आए।
What's Your Reaction?






