राज्यसभा उपचुनाव: निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन रद्द

इसके साथ ही राज्य से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का चुना जाना लगभग तय हो गया है। नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 27 अगस्त है।

Aug 22, 2024 - 17:25
 32
राज्यसभा उपचुनाव: निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन रद्द
Advertisement
Advertisement

राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव हेतु दाखिल नामांकन पत्रों की जांच में एक निर्दलीय उम्मीदवार का पर्चा रद्द कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इसके साथ ही राज्य से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का चुना जाना लगभग तय हो गया है। नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 27 अगस्त है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव हेतु तीन प्रत्याशियों द्वारा भरे गये सभी छह नामांकन पत्रों की बृहस्पतिवार को विधानसभा में जांच की गयी। उन्होंने बताया कि इनमें दो प्रत्याशियों के पांच नामांकन पत्र सही पाए गये जबकि एक प्रत्याशी के नामांकन पत्र को रद्द किया गया।

निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह के चार नामांकन पत्रों, भाजपा से प्रतिस्थापन उम्मीदवार के रूप में सुनील कोठारी के एक नामांकन पत्र सही पाए। वहीं जांच में निर्दलीय बबीता वाधवानी का नामांकन पत्र रद्द किया गया।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार 27 अगस्त को अपराह्न तीन बजे तक अपने नामांकन वापस ले सकते हैं।

राजस्थान से कांग्रेस के के. सी. वेणुगोपाल के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद इस्तीफा देने से खाली हुई इस सीट पर चुनाव होना है। इस सीट पर सदस्यता का कार्यकाल 21 जून 2026 तक रहेगा

केंद्रीय राज्य मंत्री बिट्टू ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था।

राज्य विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के संख्या बल को देखते हुए बिट्टू का निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। विपक्षी दल कांग्रेस ने इस उपचुनाव में उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है। राजस्थान में कुल 10 राज्यसभा सीट हैं और उनमें से एक खाली है। नौ सीट में से भाजपा के पास चार और कांग्रेस के पास पांच सीट हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow