पटना : गोपाल खेमका हत्याकांड में शामिल आरोपी राजा पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर
गौरतलब हो कि कारोबारी गोपाल खेमका की 4 जुलाई की रात उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़े एक बड़े आरोपी विकास उर्फ़ राजा को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। यह मुठभेड़ पटना सिटी के मालसलामी इलाके में देर रात हुई, जब पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम आरोपी को पकड़ने पहुंची थी।
विकास उर्फ़ राजा पर आरोप था कि उसने गोपाल खेमका की हत्या के लिए शूटर उमेश को हथियार मुहैया कराया था।
पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान राजा ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और वह मौके पर ही मारा गया। एनकाउंटर स्थल से पुलिस ने एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस और इस्तेमाल किए गए खोखे बरामद किए हैं।
गौरतलब हो कि कारोबारी गोपाल खेमका की 4 जुलाई की रात उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
What's Your Reaction?






