रायपुर- गृह मंत्री अमित शाह ने नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का किया भूमिपूजन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं, रायपुर पहुंचने पर सीएम विष्णु देव साय ने गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया, दो दिवसीय यात्रा की शुरूआत गृह मंत्री अमित शाह ने नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और सेंट्रल फोरेंसिक लैब के भूमिपूजन से की, इस दौरान छत्तीसगढ़ से सीएम विष्णु देव के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे ।
बता दें कि ये छत्तीसगढ़ की सबसे हाईटेक फोरेंसिक लैब होगी, जिसका निर्माण 40 एकड़ भूमि में किया जाएगा, इसके बनने से एजुकेशन हब के रूप में छत्तीसगढ़ को जाना जाएगा, इस संस्थान को बनाने में लगभग 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे ।
What's Your Reaction?






