हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड की घटनाएं, मलाना में कॉपर डैम के पास लैंडस्लाइड
वहीं, लगातार बारिश के कारण पार्वती नदी और अन्य नदी-नालों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिससे मलाना पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचा है।
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने कुल्लू जिले के मलाना क्षेत्र में तबाही मचाई है, मलाना के कॉपर डैम के पास भूस्खलन होने से पहाड़ दरकने की घटना सामने आई है। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
वहीं, लगातार बारिश के कारण पार्वती नदी और अन्य नदी-नालों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिससे मलाना पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचा है।
BRO के कैंप में घुसा मलबा
लाहौल घाटी में बादल फटा है और लेह मनाली हाईवे बंद हो गया, बादल फटने के बाद बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन के कैंप में मलबा आ गया और यहां पर मौजूद जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई।
सूत्रों के मुताबिक लाहौल घाटी के जिला मुख्यालय केलांग से करीब 10 किमी दूर जिस्पा के पास बादल फटने से मसेरन नाले में फ्लेश फ्लड आ गया।
इस दौरान बड़े बड़े पत्थर नाले में बहते हुए नजर आए वहीं, मलबा औऱ पानी मनाली केलांग-दारचा-सारचू-लेह सड़क मार्ग पर आग गया, जिसकी वजह से यहां वाहनों की आवाजाही को बंद किया गया।
What's Your Reaction?