लाहौल-स्पीति में बादल फटने से हादसा, BRO के कैंप में घुसा मलबा
लेकिन सीमा सड़क संगठन के कैंप में मलबा घुस गया है और यहाँ मौजूद जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई।
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब राज्य की लाहौल घाटी में बादल फटा है और यहाँ लेह मनाली राजमार्ग बंद कर दिया गया है। फिलहाल, कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन सीमा सड़क संगठन के कैंप में मलबा घुस गया है और यहाँ मौजूद जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, लाहौल घाटी के जिला मुख्यालय केलांग से लगभग 10 किलोमीटर दूर जिस्पा के पास ग्राफ कैंप क्षेत्र में ऊपर पहाड़ों में शुक्रवार को बादल फटने से मसेरन नाले में अचानक बाढ़ आ गई। इस दौरान नाले में बड़े-बड़े पत्थर बहते दिखाई दिए। वहीं, मनाली केलांग-दारचा-सरचू-लेह मार्ग पर मलबा और पानी बहने लगा और फिर आवाजाही ठप हो गई।
बादल फटने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल है। हालाँकि, अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। स्थानीय लोगों के अनुसार, घाटी में कल रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, लेकिन सुबह जिस्पाह इलाके में अचानक गरज के साथ भारी बारिश हुई, जिससे ग्रेफ कैंप के पास मलबा और जलभराव हो गया। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीमें मौके पर पहुँच गई हैं और सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
What's Your Reaction?