Festival Season में Railway ने दिया यात्रियों को खास तोहफा, जानें
फिरोजपुर-पटना स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर बुधवार को फिरोजपुर से दोपहर 1.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक हर गुरुवार को पटना स्टेशन से शाम 6.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10.40 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी।
आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए रेलवे विभाग फिरोजपुर मंडल से 3 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार ये ट्रेनें फिरोजपुर से पटना, कटरा से नई दिल्ली और कटरा से वाराणसी के बीच चलेंगी।
फिरोजपुर-पटना स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर बुधवार को फिरोजपुर से दोपहर 1.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक हर गुरुवार को पटना स्टेशन से शाम 6.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10.40 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी।
कटरा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक हर बुधवार और रविवार को नई दिल्ली स्टेशन से रात 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.40 बजे कटरा पहुंचेगी। वहां से वापसी के लिए ट्रेन 7 अक्टूबर से 18 नवंबर तक हर गुरुवार और सोमवार को रात 9.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
कटरा-वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक हर रविवार को कटरा से रात 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहां से वापसी के लिए ट्रेन 8 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हर मंगलवार सुबह 5.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.25 बजे कटरा पहुंचेगी।
What's Your Reaction?