रेल कर्मचारियों ने उठाया OPS का मुद्दा, सरकार को दे डाली खुली चेतावनी

अलग-अलग सरकारी महकमों के कर्मचारियों की ओर से की जा रही ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग में अब रेलवे कर्मचारी भी शामिल हो गए हैं।

Sep 27, 2024 - 15:18
 47
रेल कर्मचारियों ने उठाया OPS का मुद्दा, सरकार को दे डाली खुली चेतावनी
Advertisement
Advertisement

गुरमिंद्र सिंह, चंडीगढ़ : अलग-अलग सरकारी महकमों के कर्मचारियों की ओर से की जा रही ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग में अब रेलवे कर्मचारी भी शामिल हो गए हैं। ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) लागू करने की मांग को लेकर उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन के अंबाला मंडल के कर्मचारियों की ओर से सिटी ब्यूटीफुल (चंडीगढ़) के रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया गया। यूआरएमयू के अंबाला मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में किए गए इस रोष प्रदर्शन में रेलवे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। 
इस दौरान यूआरएमयू के अंबाला मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि यूआरएमयू और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर पूरे उत्तर रेलवे में 23 सितंबर से लगातार रोष प्रदर्शन किया जा रहा है।

ओपीएस लागू करने की मांग 

उन्होंने कहा कि वह सरकार से ओपीएस लागू करने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि नई पीढ़ी के रेल कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसे लेकर उनकी यूनियन ने सरकार से मांग की थी। यूआरएमयू की ओर से यूनियन के महासचिव बीसी शर्मा और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे एम रघुवईयां के साथ हुई बातचीत के बाद सरकार ने ओपीएस के स्थान पर यूपीएस योजना को लागू कर दिया। इस नई योजना में कापी खामिया है, जोकि नए रेल कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। अशोक कुमार ने कहा कि जब तक सरकार ओपीएस को लागू नहीं करती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके लिए उनके शीर्ष नेताओं की ओर से यदि भारतीय रेलवे के साथ आर-पार की लड़ाई की घोषणा करेगा तो रेल कर्मचारी इसके लिए भी तैयार है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow