विधानसभा चुनाव के बीच 13 बागियों पर कांग्रेस का एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने पार्टी से बागी हुए नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी ने बगावत करने वाले एक दर्जन से अधिक नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

Sep 27, 2024 - 14:43
 21
विधानसभा चुनाव के बीच 13 बागियों पर कांग्रेस का एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से निकाला
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने पार्टी से बागी हुए नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी ने बगावत करने वाले एक दर्जन से अधिक नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की ओर से इसे लेकर आदेश जारी किए गए हैं।

हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने अपने आदेशों में लिखा कि चुनाव के बीच कई नेताओं ने पार्टी का अनुशासन तोड़ा है और अब बागी चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में अनुशासनहीनता करने के लिए 13 बागियों को पार्टी से छह साल से निष्कासित कर दिया गया है।

इन्हें किया गया निष्कासित

निष्कासित किए गए नेताओं में गुहला से नरेश ढांढा, जींद से प्रदीप गिल, पूंडरी से सज्जन सिंह ढुल, पूंडरी से ही सुनीता बातान, नीलोखेड़ी से राजीव मामूराम गोंदर, नीलोखेड़ी से ही दयाल सिंह सिरोही, पानीपत ग्रामीण से विजय जैन, उचाला कलां से दिलबाग सांदिल, दादरी से अजीत फोगाट, भिवानी से अभिजीत सिंह, बवानीखेड़ा से सतबीर, पृथला से नीतू मान और कलायत से अनिता ढुल का नाम शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की ओर से चित्रा सरवारा को भी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जा चुका है। चित्रा टिकट नहीं मिलने के चलते अंबाला छावनी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है, जबकि उनके पिता निर्मल सिंह अंबाला शहर से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow