अमृतसर में बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में निकाला जोश मार्च

बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में श्री दुग्र्याणा कमेटी के ने अमृतसर में जोश मार्च निकाला गया।

Aug 15, 2024 - 14:08
 43
अमृतसर में बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में निकाला जोश मार्च

बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में श्री दुग्र्याणा कमेटी के ने अमृतसर में जोश मार्च निकाला गया। श्री दुग्र्याणा कमेटी की प्रधान लक्ष्मीकांता चावला तथा महासचिव अरुण खन्ना के नेतृत्व में निकाले गए जोश मार्च में संतों के साथ-साथ हिंदू संगठनों व भाजपा के नेता भी शामिल हुए। श्री दुग्र्याणा मंदिर से शुरु हुआ जोश मार्च हाथी गेट, हाल गेट, हाल बाजार, गोल हट्टी चौक, टाउन हाल, चौक मलकाबुत होते हुए जलियांवाला बाग में संपन्न हुआ।

बांग्लादेश को बनाने में भारत की रही है अहम भुमिका

इस मौके पर चावला तथा खन्ना ने बांग्लादेश में हिंदुओं तथा मंदिरों पर हो रहे लगातार हमलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बांग्लादेश के लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि बांग्लादेश बनाने में भारत की अहम भूमिका रही है। पाकिस्तान के जुल्म से बचाकर स्वतंत्र बांग्लादेश की स्थापना भारत ने ही की थी।

भारतीय सेना के जरनैल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष ही पाक के 90 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण करने को मजबूर होना पड़ा था। आजादी के बाद बांग्लादेश की तरक्की में भी भारत ने अग्रणीय भूमिका निभाई थी। आज उसी बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उनकी हत्याएं की जा रही है, वहीं मंदिरोंको तोड़ा जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow