जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी मुठभेड़ पर बोले राहुल गांधी, कहा - सुरक्षा चूकों की जवाबदेही ले सरकार करे कड़ी कार्यवाई 

भारतीय सेना और आतंकियों में हुई मुठभेड़ में सेना के चार जवान और पुलिस का एक जवान शहीद हो गए। इस घटना पर राहुल गांधी का बयान सामने आया है।

Jul 16, 2024 - 12:06
 25
जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी मुठभेड़ पर बोले राहुल गांधी, कहा - सुरक्षा चूकों की जवाबदेही ले सरकार करे कड़ी कार्यवाई 
जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी मुठभेड़ पर बोले राहुल गांधी, कहा - सुरक्षा चूकों की जवाबदेही ले सरकार करे कड़ी कार्यवाई 

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और आतंकियों में हुई मुठभेड़ में सेना के चार जवान और पुलिस का एक जवान शहीद हो गए। वहीं, अब इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं। 

राहुल गांधी संवेदवाएं की व्यक्त 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि आज जम्मू-कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू-कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं। 

भाजपा की गलत नीतियों का खामियाज़ा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं। हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले कर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow