RSS का शताब्दी विजयादशमी उत्सव, RSS प्रमुख भागवत ने हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि
बीते दिन 01 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर विशेष डाक टिकट और सिक्का जारी किया था।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आज संगठन का शताब्दी समारोह मना रहा है। संगठन ने अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नागपुर के रेशमबाग मैदान में भव्य विजयादशमी उत्सव मनाया।
इस अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने समारोह की शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने शस्त्र पूजन भी किया, जिसके बाद योग, प्रात्यक्षिक, नियुद्ध, घोष, और प्रदक्षिणा का आयोजन हुआ। उत्सव में 21,000 से अधिक स्वयंसेवक शामिल हुए, और देश-विदेश से गणमान्य व्यक्तियों के साथ पूर्व राष्ट्रपति डॉ. रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
बता दें कि बीते दिन 01 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर विशेष डाक टिकट और सिक्का जारी किया था। संघ के शताब्दी समारोह का यह उत्सव पूरे देश की 83,000 से अधिक शाखाओं में भी मनाया गया।
What's Your Reaction?