Punjab: सभी जिलों के उपायुक्त CCTV से रखेंगे तहसीलों के काम पर नजर
अफसरों से लेकर तहसील में काम के लिए आने वाले लोगों तक, सब लोगों पर नजर रखी जाएगी। पर तहसीलों में लोगों की जमीन की रजिस्ट्री, जमाबंदी और इंतकाल के साथ ही सर्टिफिकेट आदि का काम होता है।

पंजाब सरकार ने सब रजिस्ट्रार, ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में CCTV कैमरे लगाने का आदेश दिया, साथ ही पूरे पंजाब में अब तक इन कार्यालयों में 180 कैमरे लगाए जा चुके हैं। राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व अनुराग वर्मा ने कैमरों की मौजूदा स्थिति पर 31 जनवरी तक रिपोर्ट देने को कहा।
पंजाब में अब तहसीलों में होने वाले कामों पर जिला उपायुक्त (DC) नजर रखेंगे। सभी जिलों के DC अपने दफ्तरों से तीसरी आंख यानी CCTV कैमरों के जरिए तहसीलों के कामकाज पर नजर रखेंगे।
अफसरों से लेकर तहसील में काम के लिए आने वाले लोगों तक, सब लोगों पर नजर रखी जाएगी। पर तहसीलों में लोगों की जमीन की रजिस्ट्री, जमाबंदी और इंतकाल के साथ ही सर्टिफिकेट आदि का काम होता है।
इससे पहले पंजाब सरकार ने तहसीलों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए भी कई कदम उठाए हैं। सरकार की ओर से भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
सभी उपायुक्त को CCTV की लाइव कैमरा फुटेज के जरिए औचक निरीक्षण करने के दिए गए आदेश।