Punjab : लुधियाना की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
गुरुवार दोपहर लुधियाना के दीप नगर इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे फैक्ट्री के अंदर अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई।
लुधियाना के दीपनगर इलाके में गुरुवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक होजरी फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग गोयल होजरी मिल नामक फैक्ट्री में लगी, जहां सर्दियों के कपड़े और होजरी का सामान तैयार किया जाता है। आग की लपटें उठते ही फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों और स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई।
कैसे लगी आग ?
घटना के बारे में जानकारी देते हुए फैक्ट्री से जुड़े एक पीड़ित ने बताया कि दोपहर का खाना खाने के बाद कुछ कर्मचारी धूप सेक रहे थे, तभी नीचे से जलने की तेज बदबू आने लगी। जब सभी नीचे पहुंचे तो देखा कि आग फैल चुकी थी और एक कर्मचारी अंदर फंस गया था। उसे किसी तरह बाहर निकाला गया, लेकिन इस दौरान अमरी प्रसाद नामक कर्मचारी धुएं की चपेट में आ गया और बेहोश हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पीड़ित ने दी पूरी जानकारी
पीड़ित के मुताबिक, आग करीब ढाई बजे लगी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फैक्ट्री दो मंजिला बताई जा रही है, जहां धागा और स्वेटर बनाने का कच्चा माल बड़ी मात्रा में रखा हुआ था, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी रहा और दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए फायर अफसर जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें करीब 2:15 बजे दीपनगर इलाके में फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि चार मंजिला होजरी फैक्ट्री की दूसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी हुई थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर तैनात हैं और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में लाने की कोशिश जारी है।
यह भी पढ़ें : US-Iran में बढ़ा तनाव, मिडिल ईस्ट की ओर तेजी से बढ़ रहा अमेरीकी...
What's Your Reaction?