पंजाब में कैदियों पर रखी जाएगी कड़ी नजर, जेल कर्मचारी पहनेंगे बॉडी वॉर्न कैमरा, सरकार ने दी मंजूरी

पंजाब की जेलों में बंद कैदियों पर पुलिस की कड़ी नजर और बड़ जाएगी। पुलिस जेल स्टाफ के लिए बॉडी वॉर्न कैमरे का इस्तेमाल करेगी।

Aug 16, 2024 - 14:14
 18
 पंजाब में कैदियों पर रखी जाएगी कड़ी नजर, जेल कर्मचारी पहनेंगे बॉडी वॉर्न कैमरा, सरकार ने दी मंजूरी

पंजाब की जेलों में बंद कैदियों पर पुलिस की कड़ी नजर और बड़ जाएगी। पुलिस जेल स्टाफ के लिए बॉडी वॉर्न कैमरे का इस्तेमाल करेगी। इससे जेल में बंद कैदियों से उनकी बातचीत से लेकर हर चीज पर नजर रखी जा सकेगी। पहले चरण में पुलिस 222 कैमरे खरीदने जा रही है। यह प्रक्रिया नवंबर तक पूरी हो जाएगी। सरकार ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।

सुरक्षा में कसर नहीं छोड़ना चाहता है पुलिस विभाग

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की सख्ती के चलते पुलिस विभाग अब जेलों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। ऐसे में हर वह कदम उठाया जा रहा है, जिससे जेलों के अंदर की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके। इसके साथ ही जेलों के अंदर नशाखोरी और मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए। प्रदेश की कुछ जेलों में जेल कर्मचारियों के लिए बॉडी वॉर्न कैमरे का पायलट प्रोजेक्ट किया गया था।

इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। जिसके बाद प्रोजेक्ट पर आगे काम शुरू हो गया है। इससे कैदियों के व्यवहार और दिनचर्या पर नजर रखी जा सकेगी। साथ ही सेल के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी।कैमरे लेटेस्ट तकनीक के होंगे। इनकी लाइव रिकॉर्डिंग सीधे कंट्रोल रूम में जाएगी। जहां वरिष्ठ अधिकारी इस चीज पर नजर रखेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow