पराली जलाने की समस्या पर लगेगी रोक, कृषि उपकरणों पर सब्सिडी देगी पंजाब सरकार
बीते साल सरकार की पहल के तहत पराली जलाने की घटनाओं में 70 फीसदी कमी आई थी।

पंजाब में पराली जलाने को लेकर पंजाब सरकार सख्त नजर आ रही है साथ ही पराली जलाने की समस्या को लेकर पंजाब सरकार तरह-तरह के प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अब पंजाब सरकार ने पराली जलाने की समस्या को रोकने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है जिसके तहत सरकार 500 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है जिसके तहत किसानों को सब्सिडी पर सीआरएम मशीनें मिलेंगी।
कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां ने बताया कि किसान इसके लिए 22 अप्रैल से 12 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मास्टर प्लान के तहत व्यक्तिगत किसानों को 50 फीसदी और समूहों को 80 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी।
बता दें कि बीते साल सरकार की पहल के तहत पराली जलाने की घटनाओं में 70 फीसदी कमी आई थी।
What's Your Reaction?






