नशे के खिलाफ पंजाब सरकार का अभियान, कार्यक्रम में CM भगवंत सिंह मान रहे मौजूद

पंजाब सरकार का 'युद्ध नशे विरुद्ध' अभियान जारी है. नशे के खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. तो वहीं अब मान सरकार इसके अगले चरण की तैयारी में जुट गई है.

Aug 4, 2025 - 20:44
 100
नशे के खिलाफ पंजाब सरकार का अभियान,  कार्यक्रम में CM भगवंत सिंह मान रहे मौजूद

पंजाब सरकार का 'युद्ध नशे विरुद्ध' अभियान जारी है. नशे के खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. तो वहीं अब मान सरकार इसके अगले चरण की तैयारी में जुट गई है. इसी बीच सीएम भगवंत सिंह मान ने लुधियाना में गांव और वार्ड डिफेंस कमेटियों के गठन की शुरुआत की.

 पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान ने लुधियाना में नशा मुक्त पंजाब की दिशा में बड़ी बैठक की... एक रिसॉर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में उनके साथ डीजीपी गौरव यादव, मुख्य सचिव केएपी सिन्हा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह भी मौजूद रहे. 'नशा मुक्ति मोर्चा' के जोन प्रभारियों के साथ बैठक में उन्होंने राज्यभर में चल रहे नशा विरोधी अभियान की समीक्षा की और इसमें सहयोग देने वालों को सम्मानित भी किया. सीएम मान ने कहा कि पिछली सरकारों की लापरवाही से नशे की समस्या बढ़ी, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद इस पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अब पंजाबियों के सहयोग से राज्य को दोबारा 'रंगला पंजाब' बनाया जाएगा...।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow