युवाओं के लिए पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, बिजली विभाग में मिलेगी 2500 लोगों को नौकरी
पंजाब पुलिस में तबादलों के बाद अब राज्य की बिजली कंपनी पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने भी बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग में 2500 असिस्टेंट लाइनमैन (Assistant Lineman) पदों पर भर्ती की जाएगी
पंजाब पुलिस में तबादलों के बाद अब राज्य की बिजली कंपनी पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने भी बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग में 2500 असिस्टेंट लाइनमैन (Assistant Lineman) पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगी। सरकार की ओर से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
भर्ती में 18 से 33 वर्ष तक के उम्मीदवार हिस्सा ले सकेंगे। कुल पदों में से 837 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं, जिससे महिला उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर माना जा रहा है।
योग्यता और जरूरी शर्तें:
- उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है।
- साथ ही लाइनमैन ट्रेड में आईटीआई (एनएसी) अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है।
- किसी पंजीकृत फैक्ट्री, कंपनी या संगठन में इलेक्ट्रिकल या वायरमैन ट्रेड में काम का अनुभव होना चाहिए।
- पंजाबी भाषा का ज्ञान भी आवश्यक है।
What's Your Reaction?