Punjab University में स्टूडेंट्स चुनाव की तारीख घोषित, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

Punjab University में छात्र संघ के चुनाव 5 सितंबर को होने जा रहे है। चंडीगढ़ प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद पीयू  प्रशासन ने चुनाव को लेकर तैयारियां कर ली है।

Aug 24, 2024 - 11:45
 31
Punjab University में स्टूडेंट्स चुनाव की तारीख घोषित, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

सज्जन कुमार, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी(Punjab University) में छात्र संघ के चुनाव 5 सितंबर को होने जा रहे है। चंडीगढ़ प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद पीयू  प्रशासन ने चुनाव को लेकर तैयारियां कर ली है। पीयू एफिलिएटेड शहर के कॉलेजों में भी 5 सितंबर को ही मतदान होगा। उसी दिन शाम को नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। चुनाव के मद्देनजर चंडीगढ़ पुलिस और पीयू के लगभग 500 सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।

29 अगस्त को नॉमिनेशन

डीएसडब्ल्यू अमित चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट इलेक्शन को लेकर शेड्यूल जारी किया जा चुका है। 29 अगस्त को नॉमिनेशन होंगे। इसके बाद 30 अगस्त को नॉमिनेशन वापस लेने और उनके वेरीफिकेशन के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के पास दसवीं की मार्कशीट और 75% उपस्थित अनिवार्य होगी। चुनाव को देखते हुए पहले ही पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने टीम बना दी और हॉस्टल में स्टाफ का समय भी बढ़ाया गया है ताकि छात्रों को चुनाव के दौरान किसी तरह की दिक्कत ना हो। 

वहीं कैंपस और यूनिवर्सिटी के एंट्री गेट पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। यूनिवर्सिटी में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां पर सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा की आवश्यकता है। वहां पर भी जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वही छात्रों को हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार की पॉलीटिकल पार्टी के नेता यूनिवर्सिटी कैंपस में चुनाव प्रचार के दौरान नहीं रहेंगे।यूनिवर्सिटी में हो रहे छात्र संघ के चावन को लेकर आचार संहिता लागू की जा चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow