Punjab : 'शिअद' नेता की बेटी कंचन प्रीत कौर की कोर्ट में हुई पेशी, हाईकोर्ट ने जज को सौंपी कस्टडी
उनके खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं और सभी में उन्हें जमानत मिल चुकी है।
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने तरनतारन उपचुनाव से जुड़े बहुचर्चित मामले में शिरोमणि अकाली दल उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचन प्रीत कौर की गिरफ्तारी के मामले में उन्हें किसी भी तत्काल राहत से इनकार कर दिया है।
हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कंचन प्रीत की कस्टडी पुलिस से लेकर जज को सौंपते हुए आदेश दिया कि जब तक कंचन प्रीत कौर के वकील कोर्ट नहीं पहुंचते हैं, तब तक न तो मजिस्ट्रेट के सामने सुनवाई की जाएगी और न ही पुलिस उनकी रिमांड की डिमांड पेश कर सकेगी।
दरअसल, शुक्रवार को पुलिस ने कंचन प्रीत कौर को गिरफ्तार किया था, अकाली नेता अर्शदीप सिंह कलेर ने याचिका दाखिल करते हुए बताया कि कंचन तरनतारन उपचुनाव में SAD उम्मीदवार सुखविंदर कौर की बेटी हैं उनके खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं और सभी में उन्हें जमानत मिल चुकी है।
What's Your Reaction?