ऑस्ट्रेलिया के PM ने 62 की उम्र में रचाई दूसरी शादी
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने शनिवार को अपनी पार्टनर जॉडी हेडन से शादी कर ली। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में पद पर रहते हुए विवाह करने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने शनिवार को अपनी पार्टनर जॉडी हेडन से शादी कर ली। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में पद पर रहते हुए विवाह करने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। शादी का आयोजन राजधानी कैनबरा स्थित प्रधानमंत्री निवास ‘द लॉज’ में एक निजी और पारिवारिक समारोह में हुआ, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। कार्यक्रम की तारीख और जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था। बता दें कि उन्होंने पहली शादी कार्मेल टेबट से 2000 में की थी।
पिछले साल वैलेंटाइन डे पर किया था प्रपोज
अल्बनीज ने पिछले साल वैलेंटाइन डे (14 फरवरी 2024) को जॉडी हेडन को प्रपोज किया था। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया “हम अपने परिवार और सबसे करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक-दूसरे के प्रति अपने प्रेम और प्रतिबद्धता को साझा करके बेहद खुश हैं।” हेडन पिछले कई वर्षों से अल्बनीज के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आती रही हैं। 2022 के आम चुनाव अभियान और लेबर पार्टी की ऐतिहासिक जीत के दौरान भी वे लगातार उनके साथ रही थीं।
सादगी भरा लेकिन भावनाओं से भरा समारोह
शादी के दौरान जॉडी हेडन ने सिडनी के डिजाइनर ‘Romance Was Born’ का खूबसूरत गाउन पहना, जबकि प्रधानमंत्री अल्बनीज ने एम.जे. बेल का सूट चुना। उनकी 5 वर्षीय भतीजी ‘एल्सा’ ने फ्लावर गर्ल की भूमिका निभाई। समारोह की सबसे प्यारी झलक तब देखने को मिली जब प्रधानमंत्री का कुत्ता ‘टोटो’ रिंग बियरर बना और शादी की अंगूठियां लेकर पहुंचा।
निजी खर्च पर मनाएंगे हनीमून
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, अल्बनीज और हेडन अगले हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक ऑस्ट्रेलिया में ही हनीमून मनाएंगे। हनीमून का पूरा खर्च दोनों निजी रूप से वहन करेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई राजनीति में ऐतिहासिक पल
एंथनी अल्बनीज की यह शादी न केवल व्यक्तिगत बल्कि राजनीतिक रूप से भी ऐतिहासिक है। देश के इतिहास में इससे पहले किसी प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान विवाह नहीं किया था। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, यह समारोह अल्बनीज के सार्वजनिक जीवन में “मानवीय और भावनात्मक पहलू” को सामने लाता है।
What's Your Reaction?