Punjab Police में निकली 3400 नई भर्तियां, DGP गौरव यादव ने किया ऐलान…
DGP गौरव यादव ने पंजाब पुलिस में 3400 नए जवानों की भर्ती की घोषणा की है। कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने मोहाली आए DGP ने कहा कि 'ऑपरेशन प्रहार' का मकसद सिर्फ गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई करना है।
पुलिस थानों में स्टाफ की कमी को लेकर उठ रहे सवालों पर डीजीपी गौरव यादव ने साफ किया कि पंजाब सरकार इस दिशा में लगातार कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 1600 पदों को अपग्रेड किया जा चुका है और इसी साल करीब 3400 नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे पंजाब पुलिस की कार्यक्षमता और जमीनी स्तर पर मौजूदगी को और मजबूती मिलेगी।
इधर, एसएसपी कार्यालय के बाहर दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट मोड पर है। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी गौरव यादव गुरुवार देर रात खुद मोहाली पहुंचे। उन्होंने शहर के संवेदनशील इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए। डीजीपी ने साफ संकेत दिए कि अपराधियों के खिलाफ किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ऑपरेशन प्रहार का मकसद सिर्फ अपराधियों पर शिकंजा
डीजीपी ने बताया कि राज्य में चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन प्रहार’ पूरी तरह कानूनी और रणनीतिक कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस अभियान को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है। इस ऑपरेशन का उद्देश्य आम नागरिकों को परेशान करना नहीं, बल्कि गैंगस्टरों और वांछित अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करना है।
किसी भी निर्दोष व्यक्ति को बेवजह निशाना नहीं बनाया जा रहा। उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन प्रहार 20 तारीख से शुरू किया गया था और अब तक इसके तहत कई अहम सफलताएं मिली हैं। डीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि गैंगस्टरों को किसी भी तरह की मदद देने वाले लोग भी पुलिस की नजर में हैं और उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?