Punjab : प्रदेश में गैंगस्टरों के खिलाफ ‘ऑपरेशन प्रहार’ शुरू, DGP गौरव यादव ने दी जानकारी

पंजाब सरकार ने राज्य को गैंगस्टर-मुक्त बनाने के लिए अब तक का सबसे बड़ा और संगठित सुरक्षा अभियान शुरू कर दिया है।

Jan 20, 2026 - 12:39
Jan 20, 2026 - 12:58
 50
Punjab : प्रदेश में गैंगस्टरों के खिलाफ ‘ऑपरेशन प्रहार’ शुरू, DGP गौरव यादव ने दी जानकारी

पंजाब सरकार ने राज्य को गैंगस्टर-मुक्त बनाने के लिए अब तक का सबसे बड़ा और संगठित सुरक्षा अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने कहा कि पंजाब में अब गैंगस्टरों के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बचेगा। 

2025 से अब तक 992 गिरफ्तारियां

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, वर्ष 2025 से अब तक 992 गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें अमृतसर में सरपंच की हत्या और 15 दिसंबर को कबड्डी प्रमोटर की हत्या जैसे कई हाई-प्रोफाइल मामले शामिल हैं। सरकार का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढील नहीं बरती जाएगी।

60 मुख्य गैंगस्टर और 1200 सहयोगी चिन्हित

सरकार ने खुलासा किया है कि पंजाब में सक्रिय 60 मुख्य गैंगस्टरों, उनके करीब 1200 सहयोगियों और लगभग 600 पारिवारिक सदस्यों को मैप किया गया है। इन सभी पर नजर रखने और कार्रवाई के लिए 12 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों और 2000 विशेष टीमों को तैनात किया गया है।

‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत टूटेगा गैंगस्टर नेटवर्क

इस अभियान को “ऑपरेशन प्रहार” नाम दिया गया है। इसके तहत गैंगस्टरों के पूरे इको-सिस्टम को खत्म करने की रणनीति अपनाई गई है। इसमें फाइनेंस नेटवर्क, हथियारों की सप्लाई, लॉजिस्टिक सपोर्ट और रहने और छिपने की व्यवस्था जैसी सभी कड़ियों को चरणबद्ध तरीके से तोड़ा जाएगा। संदिग्धों से गहन पूछताछ होगी और जरूरत पड़ने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विदेश में बैठे अपराधियों को भी चेतावनी

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि देश में पहली बार इतने बड़े स्तर पर गैंगस्टरों के खिलाफ संगठित अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने विदेशों में बैठे गैंगस्टरों को भी चेतावनी दी कि वे खुद को सुरक्षित न समझें, क्योंकि कानून की पहुंच अब हर जगह तक होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।