Punjab : नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस से सस्पेंड होने के बाद दी प्रतिक्रिया, कहा - “चोरों का साथ नहीं दूंगी”
पंजाब कांग्रेस में उथल-पुथल बढ़ गई है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई के बाद पार्टी के अंदर खुली बगावत सामने आ गई है।
पंजाब कांग्रेस में उथल-पुथल बढ़ गई है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई के बाद पार्टी के अंदर खुली बगावत सामने आ गई है। अमृतसर में पत्रकारों से बात करते हुए नवजोत कौर ने प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा पर तीखे हमले किए।
“मैं चोरों का साथ नहीं दूंगी” - नवजोत कौर सिद्धू
नवजोत कौर सिद्धू ने सस्पेंशन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यह कार्रवाई उस प्रधान ने की है, जिसे कोई मानता ही नहीं। राणा गुरजीत भी इसी नोटिस पर चल रहे हैं। मैं चोरों के साथ नहीं खड़ी हो सकती। अगर पार्टी में 4-5 लोगों को हटा दें, तो फिर देखना कांग्रेस कहां पहुंचती है।” उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बातचीत कांग्रेस हाईकमान से जारी है, और वे किसी कीमत पर भ्रष्टाचार के आगे झुकने वाली नहीं हैं।
सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा पर गंभीर आरोप
नवजोत कौर ने गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा पर भी बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “रंधावा के स्मगलरों से संबंध हैं। राजस्थान में पैसे लेकर टिकटें बेची गईं। वह अपनी पत्नी तक को नहीं जिता सके, फिर भी कांग्रेस को दिशा देने की बात करते हैं। उन्होंने नवजोत सिद्धू की पीठ में छुरा घोंपा।” सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जवाब में नवजोत कौर को लीगल नोटिस भेजा है और सात दिन के भीतर माफी मांगने को कहा है, वरना कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
इस विवादित बयान पर हुई कार्रवाई
विवाद की शुरुआत तब हुई जब नवजोत कौर ने कहा था कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार वही बनता है जो 500 करोड़ रुपये की अटैची देता है। उनके इस बयान ने पंजाब कांग्रेस में भूचाल ला दिया।
What's Your Reaction?