Punjab : राणा बलाचौरिया की हत्या के आरोपी का मोहाली पुलिस ने किया एनकाउंटर

लालडू इलाके में पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी हरपिंदर सिंह उर्फ मिड्डू का एनकाउंटर किया। गोली लगने से घायल मिड्डू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Dec 17, 2025 - 15:43
Dec 17, 2025 - 16:31
 35
Punjab : राणा बलाचौरिया की हत्या के आरोपी का मोहाली पुलिस ने किया एनकाउंटर

लालडू इलाके में पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी हरपिंदर सिंह उर्फ मिड्डू का एनकाउंटर किया। गोली लगने से घायल मिड्डू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। मिड्डू तरनतारन जिले के नौशहरा पन्नुआं का रहने वाला है और पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

दो शूटरों की फोटो आई सामने 

इस हत्याकांड में शामिल दो मुख्य शूटरों की तस्वीरें सामने आई हैं। इनकी पहचान आदित्य कपूर उर्फ मक्खन और करण पाठक के रूप में हुई है, दोनों अमृतसर के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, आदित्य पर 13 और करण पर 2 FIR दर्ज हैं। ये दोनों बंबीहा गैंग से जुड़े गैंगस्टर लक्की पटियाल और डोनी बल के करीबी बताए जा रहे हैं।

हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश

पुलिस का मानना है कि हत्याकांड में शूटरों के अलावा रेकी और मुखबिरी करने वाले कई अन्य लोग भी शामिल थे। टूर्नामेंट के दौरान राणा बलाचौरिया की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। फिलहाल पुलिस पूरे मॉड्यूल की पहचान करने और इसमें शामिल सभी लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

कैसे हुई राणा बलाचौरिया की हत्या ?

राणा बलाचौरिया को कबड्डी टूर्नामेंट से पहले लगातार धमकियां मिल रही थीं। उनकी टीम बेहद मजबूत थी और विरोधी उन्हें टूर्नामेंट में खेलने से रोकना चाहते थे। धमकियां सीधे नहीं बल्कि उनकी टीम और करीबियों के जरिए दी जा रही थीं। टूर्नामेंट में पुलिस परमिशन और सुरक्षा व्यवस्था थी। मोहाली के सोहाना इलाके में आयोजित टूर्नामेंट के लिए आयोजकों ने पुलिस से परमिशन ली थी। DSP हरसिमरन सिंह बल्ल कार्यक्रम के चीफ गेस्ट थे। बता दें कि जब तक DSP मौजूद रहे, सबकुछ सामान्य था। DSP के जाते ही शूटर्स एक्टिव हो गए और हत्या की योजना को अंजाम दिया।

सेल्फी के बहाने बुलाकर की गई हत्या

मोहाली SSP हरमनदीप हंस के अनुसार, राणा बलाचौरिया को सेल्फी लेने के बहाने साइड में बुलाया गया। वह व्यक्ति संभावना है कि राणा का करीबी या आयोजक मंडल से जुड़ा हुआ था। इसी दौरान दो शूटर फैन बनकर पास पहुंचे और पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार दी। गोली सिर में लगी और राणा मौके पर गिर पड़े, जबकि हमलावर बाइक पर फरार हो गए। गोली लगते ही भीड़ में भगदड़ मच गई। जब कुछ लोग राणा को बचाने पहुंचे तो शूटरों ने दोबारा फायरिंग शुरू कर दी, ताकि उन्हें जल्दी अस्पताल न ले जाया जा सके। राणा को फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।