Punjab : युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम में सरकार को मिली नई सफलता, मोहाली में 57 बोतल कोडीन सिरप जब्त
पंजाब सरकार के एंटी-ड्रग कैंपेन, "वॉर अगेंस्ट ड्रग्स" को SAS नगर (मोहाली) पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मिली है। जिले के डेरा बस्सी पुलिस स्टेशन में नाकाबंदी के दौरान, पुलिस ने कोडाइन-बेस्ड कफ सिरप की एक खेप ज़ब्त की और तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया।
पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम “युद्ध नशे के विरुद्ध” के तहत मोहाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। डेराबस्सी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कोडीन युक्त कफ सिरप की एक बड़ी खेप बरामद करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा थी।
यह ऑपरेशन उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। एस.एस.पी. एस.ए.एस. नगर हरमनदीप सिंह हांस (आईपीएस) और एस.पी. (ग्रामीण) मनप्रीत सिंह (पीपीएस) के निर्देशों के तहत, डी.एस.पी. डेराबस्सी बिक्रमजीत सिंह बराड़ (पीपीएस) की निगरानी में यह कार्यवाही की गई। डेराबस्सी थाना के इंस्पेक्टर सुमित मोर (एस.एच.ओ.) और पुलिस चौकी मुबारिकपुर के इंचार्ज एस.आई. कुलवंत सिंह की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
अर्टिगा कार को शक के आधार पर रोका गया
13 जनवरी 2026 को डेराबस्सी-रामगढ़ रोड पर मुबारिकपुर के पास विशेष नाकाबंदी की गई। इस दौरान डेराबस्सी की तरफ से आ रही PB27K-9069 नंबर वाली अर्टिगा कार को शक के आधार पर रोका गया। कार में सवार तीन व्यक्तियों की पहचान संदीप सिंह (भागोमाजरा, एस.ए.एस. नगर), विशाल कुमार उर्फ लड्डी (खानपुर, खरड़) और विनय कुमार (वार्ड नंबर 11, सिंहपुरा रोड, खरड़) के रूप में हुई।
‘कोडिस्रिन’ कफ सिरप की 57 बोतलें बरामद
कार की जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से ‘कोडिस्रिन’ कफ सिरप की 57 बोतलें (प्रत्येक 100 मिलीलीटर) बरामद हुईं। पुलिस के अनुसार यह मात्रा एनडीपीएस एक्ट की वाणिज्यिक श्रेणी (Commercial Quantity) में आती है, जो कि गंभीर अपराध माना जाता है।
धारा 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
इस मामले में डेराबस्सी थाना में मुकदमा नंबर 16, दिनांक 13 जनवरी 2026 के तहत धारा 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस खेप के स्रोत, सप्लाई चैन और इससे जुड़े अन्य नशा तस्करों की पहचान करने में जुटी हुई है।
वहीं, अधिकारियों ने दोहराया कि जिला पुलिस पूरी तरह से ‘नशा मुक्त पंजाब’ के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : ASP अनुज चौधरी के खिलाफ दर्ज हो FIR…चंदौसी कोर्ट का सख्त आदेश, SP बोले...
What's Your Reaction?