UP News : ASP अनुज चौधरी के खिलाफ दर्ज हो FIR…चंदौसी कोर्ट का सख्त आदेश, SP बोले नहीं करेंगे

चंदौसी स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर ने आदेश दिया कि हिंसा से जुड़े मामले में CO (Cirlce Officer) अनुज चौधरी, संभल सदर कोतवाली के तत्कालीन इंस्पेक्टर अनुज तोमर और 10 -12 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए।

Jan 14, 2026 - 13:33
Jan 14, 2026 - 13:33
 7
UP News : ASP अनुज चौधरी के खिलाफ दर्ज हो FIR…चंदौसी कोर्ट का सख्त आदेश, SP बोले नहीं करेंगे

चंदौसी स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर ने आदेश दिया कि हिंसा से जुड़े मामले में CO (Cirlce Officer) अनुज चौधरी, संभल सदर कोतवाली के तत्कालीन इंस्पेक्टर अनुज तोमर और 10 -12 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए।

क्या हैं याचिका के आरोप?

याचिका में शिकायतकर्ता यामीन ने आरोप लगाया कि उनका बेटा आलम हिंसा के दौरान सामान बेचने गया था, तभी उसे गोली मार दी गई। उन्होंने अदालत से गुहार लगाई कि उस समय मौके पर मौजूद CO अनुज चौधरी, इंस्पेक्टर अनुज तोमर और अन्य पुलिसकर्मी इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं। याचिका में 10 से 12 पुलिसकर्मियों को आरोपी बताते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी।

संभल हिंसा मामले में बड़ा एक्शन, Anuj Chaudhary और SHO पर होगी FIR! 12  पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट का सख्त आदेश - fir ordered against asp anuj  chaudhary and 12 other policemen-mobile

नहीं दर्ज होगी FIR - SP 

अदालत के आदेश के बाद संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि फिलहाल FIR दर्ज नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा इस आदेश के खिलाफ हम अदालत में अपील करेंगे। हिंसा मामले में पहले ही न्यायिक जांच हो चुकी है, और जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ आदेश आया है, उनकी जांच भी पूरी की जा चुकी है।

कौन हैं आरोपी अधिकारी?

वर्तमान में अनुज चौधरी का प्रमोशन होकर वे फिरोजाबाद में ASP के पद पर तैनात हैं, जबकि उस समय संभल सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर रहे अनुज तोमर इस समय चंदौसी कोतवाली में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।