Punjab : पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल…22 IPS अफसरों का तबादला
मान सरकार ने पंजाब पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। 22 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।
पंजाब सरकार ने शनिवार को पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले और पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रवजोत ग्रेवाल को बहाली के बाद विजिलेंस ब्यूरो पंजाब में तैनात किया गया है। गौरतलब है कि तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों में उन्हें निलंबित किया गया था।
किसको मिला कौन-सा विभाग ?
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक शेखर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार खन्ना, रूपनगर और बठिंडा के एसएसपी भी बदले गए हैं। आईपीएस ज्योति यादव को एसएसपी बठिंडा, मनिंदर सिंह को एसएसपी रूपनगर और दर्पण आहलूवालिया को एसएसपी खन्ना नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आईपीएस नीलंबरी विजय जगदले को आईजी रैंक पर पदोन्नत कर एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स का आईजीपी बनाया गया है।
आईपीएस नरेश कुमार को पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग में विशेष डीजीपी लगाया गया है, जबकि आईपीएस अमरदीप सिंह राय को स्पेशल डीजीपी ट्रैफिक व रोड सेफ्टी के साथ पब्लिक ग्रीवेंस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, आईपीएस कौस्तुभ शर्मा को एडीजीपी मानवाधिकार पंजाब, आईपीएस राजपाल सिंह को आईजीपी क्राइम पंजाब एवं आईजीपी पीएपी-2 चंडीगढ़ और स्नेहदीप शर्मा को डीआईजी एजीटीएफ लुधियाना व डीआईजी फिरोजपुर रेंज की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें : प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट में लगी आग, टल गया बड़ा हादसा…
What's Your Reaction?