Punjab : गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के दो गुर्गों को लुधियाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
लुधियाना पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के आपराधिक नेटवर्क पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
लुधियाना पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के आपराधिक नेटवर्क पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना डिवीजन नंबर 4 की टीम ने की, जबकि गिरोह से जुड़े 15 अन्य बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
दरेसी ग्राउंड से पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों जतिन उर्फ सैम और जसप्रीत सिंह उर्फ जस को 12 दिसंबर की शाम वैद्य मंदिर चौक के पास दरेसी ग्राउंड से गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया। छापेमारी के दौरान पुलिस को अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों के मोबाइल फोन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे गोल्डी बराड़ के संपर्क में कब और कैसे आए।
फिरौती वसूलने के लिए सक्रिय था गिरोह
पुलिस के अनुसार गोल्डी बराड़ ने पंजाब में फिरौती और धमकी के जरिए पैसा वसूलने के लिए एक संगठित गिरोह तैयार किया हुआ था। फिलहाल जांच इस बात पर केंद्रित है कि इस नेटवर्क के जरिए कितने लोगों से फिरौती मांगी गई और किसने इस गिरोह को आर्थिक मदद दी। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 111(1,2) BNS और 25/54/59 Arms Act के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बाकी सदस्यों की तलाश जारी
इस मामले में नामजद अन्य आरोपियों में शुभम ग्रोवर, वरिंदर चरन, मानव, विकास, राजेश उर्फ कंन्नू, संदीप, नरेश सोनी, विक्रम संदीप, राजन सिद्धू उर्फ नन्नी, जसप्रीत सिंह, जतिन उर्फ सैम और जतिन कटारिया शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इनमें से कई के खिलाफ पहले भी आपराधिक केस दर्ज हैं, और सभी फरार बदमाशों की तलाश जारी है।
पुलिस कर रही नेटवर्क की तहकीकात
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह राज्यभर में रंगदारी, धमकी और हथियारों की सप्लाई जैसी गतिविधियों में शामिल था। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जांच जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
What's Your Reaction?