पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग का बड़ा दावा, इनेलो और बीजेपी आपस में मिले हुए

हरियाणा में विधानसभ चुनाव के प्रचार के लिए महज कुछ ही दिन का समय शेष रहने के कारण हर राजनीतिक दल और प्रत्याशी ने अपने प्रचार को तेज कर दिया है।

Oct 1, 2024 - 10:41
Oct 1, 2024 - 11:24
 49
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग का बड़ा दावा, इनेलो और बीजेपी आपस में मिले हुए
Advertisement
Advertisement

बलजीत सिंह, सिरसा : हरियाणा में विधानसभ चुनाव के प्रचार के लिए महज कुछ ही दिन का समय शेष रहने के कारण हर राजनीतिक दल और प्रत्याशी ने अपने प्रचार को तेज कर दिया है। इसी के चलते अब पड़ोसी राज्यों के राजनेता भी अपने-अपने दल के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंच रहे हैं। सिरसा पहुंचे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग ने इनेलो और बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला। राजा वडिंग ने कहा कि अभय चौटाला कहते थे कि किसान विरोधी पार्टियों के खिलाफ हूं, लेकिन जिस व्यक्ति को बीजेपी ने सिरसा में समर्थन दिया ये उनकी समझ में नहीं आता।

गोपाल कांटा बीजेपी से मिला हुआ- राजा वडिंग

उन्होंने कहा कि सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार ने नॉमिनेशन वापिस ले लिया इसका मतलब गोपाल कांडा बीजेपी से पहले से ही मिला हुआ था। राजा वड़िंग ने कहा कि उन्होंने पहली बार देखा कि इनेलो बीजेपी और जहाज एक साथ नजर आ रहे हैं। राजा वड़िंग सिरसा से कांग्रेस के उम्मीदवार गोकुल सेतिया के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को सम्बोधित करने के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे। 

मीडिया से बातचीत में राजा वड़िंग ने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस रिकॉर्ड जीत हासिल करेगी और अगर हरियाणा में तरक्की और रोजगार चाहिए तो कांग्रेस को हरियाणा में लाना जरुरी है। हरियाणा में कांग्रेस की स्थिति दिन प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है। वही, सिरसा में धनबल के प्रयोग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राजा वड़िंग ने कहा कि ऐसे ही अगर व्यापारी जीतने लगते तो राजा वड़िंग कभी नेता ना बनता।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow