दिल्ली में छठ पर्व को लेकर तैयारियां तेज, छठ पूजा पर पहली बार होगी डेढ़ दिन की छुट्टी
छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है, दिल्ली में पहली बार छठ पूजा के लिए डेढ़ दिन की छुट्टी घोषित की जा सकती है, इसके तहत 27 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे और 28 अक्टूबर को पूरे दिन छुट्टी रहेगी।
आमतौर पर दिल्ली में छठ के लिए केवल एक दिन की छुट्टी होती थी वहीं, छठ पर्व को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि, सरकार छठ पूजा को भव्य तरीके से मनाने के लिए तैयारियां कर रही है। उन्होंने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से भी सहयोग मांगा है ताकि आसपास के राज्यों से आने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके, सीएम ने कहा कि छुट्टी देने का निर्णय दिल्ली सरकार का विशेषाधिकार है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।
What's Your Reaction?