जॉनी-जोजो को देख खि‍लख‍िलाकर हंस पड़े Premanand Ji Maharaj, Video Viral

संत प्रेमानंद जी महाराज इन द‍िनों काफी चर्चा में हैं। बीते कुछ द‍िनों पहले प्रेमानंद महाराज के रात्र‍ि पदयात्रा को लेक‍र व‍िरोध छि‍ड़ गया था। आए द‍िन सोशल मीड‍िया पर प्रेमानंद जी महाराज को लेकर कोई न कोई वीड‍ियो वायरल होते रहते हैं। उनकी कही एक-एक बात लोगों को बेहद अच्छी लगती है।

Feb 20, 2025 - 14:42
 445
जॉनी-जोजो को देख खि‍लख‍िलाकर हंस पड़े Premanand Ji Maharaj,  Video Viral

संत प्रेमानंद जी महाराज इन द‍िनों काफी चर्चा में हैं। बीते कुछ द‍िनों पहले प्रेमानंद महाराज के रात्र‍ि पदयात्रा को लेक‍र व‍िरोध छि‍ड़ गया था।

आए द‍िन सोशल मीड‍िया पर प्रेमानंद जी महाराज को लेकर कोई न कोई वीड‍ियो वायरल होते रहते हैं। उनकी कही एक-एक बात लोगों को बेहद अच्छी लगती है। जिसके कारण ही अक्सर बाबा की वीडियो वायरल होती रहती है। लेकिन इस बार जोजो और जॉनी को देखकर वह ऐसा खिलखिलाकर हंसे है कि लोग उनकी वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।

जॉनी और जोजो की कलाकारी ने महाराज को हंसा कर लोट-पोट कर दिया। यूट्यूब पर अपलोड किए गए महज 5 मिनट के इस वीडियो ने सभी का दिल जीत लिया।

https://www.youtube.com/watch?v=-8g_h1dPcLM

वीड‍ियो में आप साफ देख सकते हैं क‍ि महाराज जयपुर के वेंट्रिलोक्विस्ट राहुल मिश्रा से बात कर रहे हैं। वीडियो में राहुल म‍िश्रा ने जोजो और जॉनी नाम के पपेट्स के जरिए महाराज जी से संवाद किया। महाराज जी को इतना आनंद आया क‍ि वे हंसी को रोक नहीं पाए। वे ठहाके लगाने लगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।