जॉनी-जोजो को देख खिलखिलाकर हंस पड़े Premanand Ji Maharaj, Video Viral
संत प्रेमानंद जी महाराज इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बीते कुछ दिनों पहले प्रेमानंद महाराज के रात्रि पदयात्रा को लेकर विरोध छिड़ गया था। आए दिन सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी महाराज को लेकर कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। उनकी कही एक-एक बात लोगों को बेहद अच्छी लगती है।

संत प्रेमानंद जी महाराज इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बीते कुछ दिनों पहले प्रेमानंद महाराज के रात्रि पदयात्रा को लेकर विरोध छिड़ गया था।
आए दिन सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी महाराज को लेकर कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। उनकी कही एक-एक बात लोगों को बेहद अच्छी लगती है। जिसके कारण ही अक्सर बाबा की वीडियो वायरल होती रहती है। लेकिन इस बार जोजो और जॉनी को देखकर वह ऐसा खिलखिलाकर हंसे है कि लोग उनकी वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।
जॉनी और जोजो की कलाकारी ने महाराज को हंसा कर लोट-पोट कर दिया। यूट्यूब पर अपलोड किए गए महज 5 मिनट के इस वीडियो ने सभी का दिल जीत लिया।
https://www.youtube.com/watch?v=-8g_h1dPcLM
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि महाराज जयपुर के वेंट्रिलोक्विस्ट राहुल मिश्रा से बात कर रहे हैं। वीडियो में राहुल मिश्रा ने जोजो और जॉनी नाम के पपेट्स के जरिए महाराज जी से संवाद किया। महाराज जी को इतना आनंद आया कि वे हंसी को रोक नहीं पाए। वे ठहाके लगाने लगे।
What's Your Reaction?






