पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ़ देवीलाल जी की पुण्यतिथि, संघर्ष घाट पर प्रार्थना सभा का आयोजन
उपप्रधानमंत्री चौ़धरी देवीलाल जी की आज पुण्यतिथि है. इस अवसर पर कई गणमान्य लोग दिल्ली स्थित संघर्ष घाट पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में शामिल हुए.

उपप्रधानमंत्री चौ़धरी देवीलाल जी की आज पुण्यतिथि है. इस अवसर पर कई गणमान्य लोग दिल्ली स्थित संघर्ष घाट पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में शामिल हुए. चौधरी देवीलाल जी उन कुछ चुनिंदा राजनीतिज्ञों में शुमार रहे, जो आजादी के बाद और आजादी के पहले दोनों ही समय में भारतीय राजनीति में सक्रिय रहे. देश की आजादी के बाद जब पहली बार चुनाव हुए तब हरियाणा पंजाब राज्य का हिस्सा था और वहां हुए विधानसभा चुनावों में चौ़धरी देवीलाल जी पहली बार 1952 में विधायक बने और उसके बाद 1957 तथा 1962 में भी पंजाब विधानसभा के सदस्य रहे.
What's Your Reaction?






