प्रयागराज महाकुंभ 2025: देश-विदेश से महाकुंभ पहुंच रहे श्रद्धालु, 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार बना हुआ है. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार बना हुआ है. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. यहां पहुंचे श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने के बाद अन्य धार्मिक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब प्रशासन ने महाकुंभ क्षेत्र के अंदर से बैरिकेडिंग हटा दी है. साथ ही पास वाली गाड़ियों को मेले में एंट्री दी जा रही है. पार्किंग में गाड़ियों को खड़ा किया जा रहा है. संगम घाट तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 3 किलो मीटर पैदल चलना पड़ रहा है. भीड़ एक से ज्यादा रास्तों से अलग-अलग घाटों तक पहुंच रही है. वहीं अब तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं.
What's Your Reaction?






