लोकसभा में ‘SIR’ पर ‘सियासी भूचाल’, गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी आमने-सामने

लोकसभा में बुधवार को चुनाव सुधार और SIR (Special Intensive Revision) पर हुई चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच जोरदार बहस देखने को मिली।

Dec 10, 2025 - 18:59
Dec 10, 2025 - 19:00
 21
लोकसभा में ‘SIR’ पर ‘सियासी भूचाल’, गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी आमने-सामने

लोकसभा में बुधवार को चुनाव सुधार और SIR (Special Intensive Revision) पर हुई चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। शाह के भाषण के दौरान राहुल गांधी ने बीच में उठकर उन्हें सीधी बहस का चैलेंज दे दिया, जिसके बाद सदन में माहौल गर्म हो गया।

 “SIR पर विपक्ष फैला रहा झूठ” - अमित शाह

अमित शाह ने शुरुआत में कहा कि विपक्ष SIR को लेकर चार महीने से झूठ फैला रहा है और देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि “SIR कोई नई चीज नहीं है। यह 3 बार नेहरू, एक बार इंदिरा गांधी और एक बार अटल बिहारी वाजपेयी के समय हुआ। तब किसी ने विरोध नहीं किया। अब क्यों हो रहा है?”

“शाह जी, मैं आपको चैलेंज करता हूं” - राहुल गांधी

अमित शाह जब राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए बोले कि वे तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब देंगे, तभी राहुल खड़े हो गए और बोले “शाह जी, मैं आपको चैलेंज करता हूं। आप मेरी तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस पर चर्चा करें।” इस पर जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा “मैं 30 साल से सदन में हूं, अपने भाषण का क्रम मैं तय करूंगा, आप नहीं।”

EVM का मुद्दा कांग्रेस की हार से जुड़ा - अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस हर बार हार के बाद नया मुद्दा उठाती है। EVM को लेकर ये सवाल तब क्यों नहीं उठाए गए जब 2004 और 2009 में कांग्रेस जीती थी ? 2014 में भाजपा जीती तो इन्हें मशीन खराब लगने लगी।” उन्होेंने आगे कहा कि 16 हजार मशीनों में VVPAT मिलान हुआ, एक भी गलती नहीं निकली। फिर भी विपक्ष अदालत नहीं जाता, बस आरोप लगाता है।

सोनिया गांधी के मतदाता बनने पर सवाल

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की एक अदालत में याचिका है कि सोनिया गांधी ने भारत की मतदाता बनने से पहले ही वोट दिया था। “यह तथ्य अदालत के सामने है। मैंने कोई निष्कर्ष नहीं दिया, सिर्फ जानकारी दी है। अदालत तय करेगी।”

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow