पुलिसकर्मियों को भी यातायात नियमों का करना होगा पालन, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया नोटिस
DSP ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मी के नियमों तोड़ने पर दो गुना जुर्माना लगाया जाएगा
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों को लेकर सख्ती से कार्रवाई करते हुए नजर आ रही है, ट्रैफिक पुलिस ने शहर में कानून व्वस्था को और बहतर बनाने के लिए नए निर्देश जारी किए है।
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के नए आदेशों के अनुसार अगर कोई पुलिसकर्मी वर्दी में यातायात नियमों को पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
DSP ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मी के नियमों तोड़ने पर दो गुना जुर्माना लगाया जाएगा, आम नागरिक और सरकारी कर्मचारी सभी को यातायात नियमों का पालन करना होगा।
What's Your Reaction?