खन्ना में पुलिसकर्मियों से मारपीट, ASI गंभीर घायल
पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है।
पंजाब : खन्ना से गश्त कर रही पुलिस टीम पर हमले की खबर सामने आई है जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों से डंडे छीनकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिस वारदात में सहायक उपनिरीक्षक (ASI) सुखविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें खन्ना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह घटना सोमवार और मंगलवार की रात करीब 1 बजे की है जहां पीसीआर टीमें अलग-अलग बाइक पर गश्त कर रही थी तभी रेलवे स्टेशन की तरफ से दो संदिग्ध युवक बाइक पर आते दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की और पहचान पत्र की जांच के लिए सिटी थाने ले जा रहे थे इसी दौरान दोनों युवकों ने तीन अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और जैसे ही पुलिस पार्टी रेलवे रोड चौक पर पहुंची तभी पांचों ने मिलकर पुलिसकर्मियों से डंडा छीनकर उनपर हमला कर दिया।
फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है।
What's Your Reaction?