पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हमला करने वाले आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश
इस हमले में पूर्व मंत्री का परिवार तो सुरक्षित बच गया हालांकि इस हमले के कारण उनके घर के खिड़की, दरवाजे, शीशे सब क्षतिग्रस्त हो गए थे।

जालंधर में पंजाब कैबिनेट के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने आज सीजेएम हरप्रीत कौर की अदालत में पेश किया। जहां पर पुलिस ने आरोपियों की 10 दिन की रिमांड की मांग की लेकिन जज द्वारा सिर्फ 6 दिन की ही पुलिस रिमांड की मंजूरी दी गई है। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से अगले 6 दिन पूछताछ करेगी इसके बाद दोबारा इनको कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि मंगलवार वार देर रात पूर्व मंत्री के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया था जिसके बाद पुलिस ने CCTV फुटेज के सहारे आरोपियों की पहचान की और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इस हमले में पूर्व मंत्री का परिवार तो सुरक्षित बच गया हालांकि इस हमले के कारण उनके घर के खिड़की, दरवाजे, शीशे सब क्षतिग्रस्त हो गए थे।
What's Your Reaction?






