पास्टर बजिंदर सिंह के बाद अब उसके IT सेल ऑपरेटर पर दर्ज हुई शिकायत
पीड़ित महिला की शिकायत पर मोहाली के थाना बलौंगी में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पास्टर बजिंदर सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। मोहाली के थाना बलौंगी में पास्टर बजिंदर सिंह के आईटी सेल के खिलाफ रेप पीड़ित महिला द्वारा दी गई शिकायत पर नया मामला दर्ज किया गया है।
महिला ने पास्टर बजिंदर सिंह के आईटी सेल ऑपरेटर आशीष मशी पर आरोप लगाया है कि उसकी और उसके पति की पहचान सोशल मीडिया पर जग जाहिर कर दी है जो की कानूनी अपराध है।
पीड़ित महिला की शिकायत पर मोहाली के थाना बलौंगी में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
What's Your Reaction?






