पुलिस ने पैदल चल रहे शख्स का हेलमेट नहीं पहनने पर काट दिया 300 रुपये का चालान

इस घटना के बाद पीड़ित SP ऑफिस पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की।

Jan 10, 2025 - 04:24
Jan 10, 2025 - 06:23
 144
पुलिस ने पैदल चल रहे शख्स का हेलमेट नहीं पहनने पर काट दिया 300 रुपये का चालान
Advertisement
Advertisement

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दरअसल, पुलिस ने एक पैदल यात्री का हेलमेट न पहनने पर 300 रुपये का चालान काट दिया। इस घटना के बाद पीड़ित SP ऑफिस पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की।

पैदल यात्री का काटा गया चालान

दरअसल, पीड़ित सुशील कुमार शुक्ला पन्ना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर अजयगढ़ के बहादुरगंज में अपनी बेटी के जन्मदिन पर लोगों को आमंत्रित करने गए थे। लौटते समय पुलिस ने उन्हें पीछे से रोका और जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें धमकाते हुए अजयगढ़ थाने ले गए जहां उन्हें काफी देर तक बैठाए रखा गया। सुशील ने जब पुलिस को बेटी के जन्मदिन पर केक काटने की जल्दी की बात बताई तो पुलिस ने वहां खड़ी एक अज्ञात मोटरसाइकिल का नंबर लिखकर उनके नाम पर हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया।

इस घटना से परेशान होकर सुशील कुमार पन्ना पहुंचे और एसपी से मुलाकात कर अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने मामले की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित ने SP से लगाई गुहार

उधर पन्ना के SP ने बताया कि मामला अधूरा लग रहा है। अजयगढ़ के एक युवक ने शिकायत की है कि उससे राह चलते चालान काटा गया। इस मामले की जांच अजयगढ़ SDOP राजीव सिंह भदौरिया को सौंपी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पीड़ित सुशील कुमार पुलिस की जांच पूरी होने का इंतजार कर रहा है। यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बन गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow