पुलिस ने कोटशमीर क्षेत्र में पूर्व सैनिक को किया गिरफ्तार, झूठी लूट की शिकायत दर्ज कराने का आरोप
DSP ग्रामीण हरजीत सिंह मान के अनुसार जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि पूर्व सैनिक अवतार सिंह ना तो बैंक गया था

बठिंडा के थाना कोटशमीर क्षेत्र में एक पूर्व सैनिक के लूट की झूठी कहानी गढ़ने का मामला सामने आया है, पूर्व सैनिक ने अपने साथ 15 लाख रुपये की झूठी लूट की कहानी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी।
DSP ग्रामीण हरजीत सिंह मान के अनुसार जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि पूर्व सैनिक अवतार सिंह ना तो बैंक गया था और ना ही उसके पास इतनी रकम थी, पूछताछ में सामने आया कि वो कैसीनो और जुए में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम हार चुका है।
What's Your Reaction?






