नई दिल्ली सहित इन 5 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर पर नहीं मिलेगा प्लेटफार्म टिकट, क्या है इसकी वजह ?
त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली के 5 प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री 28 अक्टूबर तक बंद करने का फैसला किया है, ये नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
रेलवे ने कहा कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए उठाया गया है, जिन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेगा उनमें नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन शामिल है।
दिवाली और छठ के चलते रेलवे ने 17, 18 और 23 अक्टूबर को सबसे ज्यादा भीड़ का अनुमान लगाया है, इस बार 15 फीसदी ज्यादा भीड़ हो सकती है। जानकारी के मुताबिक होल्डिंग एरिया में भीड़ की निगरानी के लिए AI-आधारित कैमरे लगाए जाएंगे, जो रीयल टाइम में लोगों की गिनती करेंगे, इससे भीड़ का सही अनुमान लगाकर समय पर कंट्रोल किया जा सकेगा।
What's Your Reaction?