पंजाब पुलिस ने नवनीत चतुर्वेदी को किया गिरफ्तार, पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस के बीच चला 31 घंटे ड्रामा
चंडीगढ़ पुलिस उस पर केस दर्ज करती, पंजाब पुलिस ने तेजी दिखाते हुए रोपड़ कोर्ट से नवनीत का अरेस्ट वारंट लिया और हाईकोर्ट में भी याचिका दायर कर दी।
राज्यसभा उपचुनाव में कथित फर्जीवाड़े के आरोपी नवनीत चतुर्वेदी को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाने से रोपड़ ले गई। पंजाब और चंडीगढ़ की पुलिस के बीच मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे से बुधवार की रात साढ़े 8 बजे तक करीब 31 घंटे ड्रामा चला।
जहां एक ओर चंडीगढ़ पुलिस अड़ गई कि नवनीत की कस्टडी नहीं देगी तो वहीं दूसरी ओर पंजाब पुलिस उसे रोपड़ में दर्ज केस में ले जाने के लिए सेक्टर 3 थाने में डेरा डालकर बैठ गई। इससे पहले कि चंडीगढ़ पुलिस उस पर केस दर्ज करती, पंजाब पुलिस ने तेजी दिखाते हुए रोपड़ कोर्ट से नवनीत का अरेस्ट वारंट लिया और हाईकोर्ट में भी याचिका दायर कर दी। हाईकोर्ट ने अरेस्ट वारंट देखा तो चंडीगढ़ पुलिस को आरोपी की कस्टडी पंजाब पुलिस को देने के लिए कह दिया जिसके बाद आखिर पंजाब पुलिस को उसकी कस्टडी मिल गई।
What's Your Reaction?