DC का ट्रांसफर रुकवाने के लिए सड़क पर उतरे लोग, गुस्से के साथ सरकार को दिया अल्टीमेटम

हरियाणा सरकार द्वारा चरखी दादरी की डीसी मनदीप कौर का फतेहाबाद में तबादला करने के विरोध में कई सामाजिक, धार्मिक और किसान संगठनों ने सड़कों पर उतरकर रोष जताया।

Jul 29, 2024 - 16:45
 30
DC का ट्रांसफर रुकवाने के लिए सड़क पर उतरे लोग, गुस्से के साथ सरकार को दिया अल्टीमेटम
चरखी दादरी

हरियाणा सरकार द्वारा चरखी दादरी की डीसी मनदीप कौर का फतेहाबाद में तबादला करने के विरोध में कई सामाजिक, धार्मिक और किसान संगठनों ने सड़कों पर उतरकर रोष जताया। साथ ही बवाल काटते हुए शहर के परशुराम चौक पर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार से डीसी मनदीप कौर का तबादला रोकने की मांग उठाई और कहा कि फतेहाबाद डीसी पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई को चरखी दादरी जिला क्यों भुगते। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि अगर सरकार ने डीसी का तबादला नहीं रोका तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

बता दें कि, चरखी दादरी जिले में लोग डीसी मनदीप कौर का तबादला रुकवाने के लिए प्रदर्शन पर उतरे हुए हैं। इनमें सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल हैं। लोगों में मनदीप कौर के तबादले को लेकर भारी गुस्सा है। लोग यह नहीं चाहते हैं कि डीसी मंदीप कौर उनका जिला छोड़कर कहीं और जाएं। लोगों ने मनदीप कौर का तबादला रोकने के संबंध में सरकार को अल्टीमेटम भी दे डाला है।

लोग सड़क जाम कर बैठे

सोमवार को डीसी मनदीप कौर का तबादला रुकवाने के लिए लोग सड़क जाम कर बैठे हुए दिखे। लोग मनदीप कौर का तबादला रोकने के लिए नारेबाजी कर रहे थे। लोगों में सरकार के खिलाफ भारी रोष था। इसके साथ ही लोगों ने हाथों में तख्तियां भी ले रखीं थीं। अलग-अलग तख्तियों में अलग-अलग स्लोगन लिखे हुए थे।

सरकार को अल्टीमेटम

डीसी मनदीप कौर के तबादले को लेकर चरखी-दादरी के लोगों ने सरकार को जो अल्टीमेटम दिया है। उसमें कहा गया है कि  अगर डीसी का तबादला नहीं रूका तो सामाजिक संगठन बड़ा आंदोलन करेंगे। सरकार को मनदीप कौर को वापस चरखी-दादरी भेजना ही होगा। लोगों का कहना है कि  फतेहाबाद डीसी के यहां आने का खामियाजा दादरी क्यों भुगते ? फतेहाबाद डीसी को सरकार दादरी छोड़कर कहीं भी भेजे, मगर दादरी डीसी मनदीप कौर को यहीं रखे। लोगों ने कहा कि, दादरी डीसी मनदीप कौर के कार्यकाल में जिला में विकास आगे बढ़ा है।
27 जुलाई को हुआ था तबादला
बता दें कि  27 जुलाई को हरियाणा सरकार ने कई आईएएस और एचसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया था। 15 आईएएस और 2 एचसीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जहां इसी क्रम में डीसी मनदीप कौर का चरखी-दादरी से तबादला करके फतेहाबाद भेज दिया गया। वहीं फतेहाबाद डीसी राहुल नरवाल को चरखी-दादरी ट्रान्सफर कर दिया गया। जिसके बाद लोगों में आक्रोश की स्थिति पैदा हो गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow