पाकिस्तान को सता रहा ऑपरेशन सिंदूर 2.0 का डर! LoC के पास तैनात किए 30 से ज्यादा एंटी-ड्रोन यूनिट
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को फिर ऑपरेशन सिंदूर 2.O का डर सताने लगा है। इसलिए, पाकिस्तान अब LoC लाइन ऑफ कंट्रोल के पास एंटी-ड्रोन सिस्टम तेजी से तैनात कर रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को फिर ऑपरेशन सिंदूर 2.O का डर सताने लगा है। इसलिए, पाकिस्तान अब LoC लाइन ऑफ कंट्रोल के पास एंटी-ड्रोन सिस्टम तेजी से तैनात कर रहा है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के रावलकोट, कोटली और भीमबर सेक्टर के सामने नए काउंटर-अनमैन्ड एरियल सिस्टम (C-UAS) तैनात किए जा रहे हैं।
पाकिस्तान ने 30 से ज्यादा एंटी-ड्रोन यूनिट किए तैनात
मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने LoC के नजदीक 30 से ज्यादा एंटी-ड्रोन यूनिट तैनात किए हैं। जानकारी में यह भी बताया गया है कि मुर्री में हेडक्वार्टर वाली 12वीं इन्फैंट्री डिवीजन और कोटली-भीमबर एक्सिस के साथ ब्रिगेड को कंट्रोल करने वाली 23वीं इन्फैंट्री डिवीजन को तैनात किया जा रहा है। पाकिस्तान को यह सता रहा है कि भारत दोबारा ऑपरेशन सिंदूर जैसी कोई बड़ी सैन्य कार्रवाई ना कर दे।
कौन-कौन से एंटी-ड्रोन सिस्टम पाकिस्तान ने लगाए ?
पाकिस्तान ने सॉफ्ट किल और हार्ड किल दोनों तरह के ड्रोन सिस्टम को लगाना शुरु कर दिया है।लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम के रडार के ध्वस्त होने के बाद पाकिस्तान अब खुलकर भारत की ड्रोन मारक क्षमता से डर गया है।
चीन की मदद से बना स्पाइडर काउंटर-UAS सिस्टम तैनात
पाकिस्तान ने कई हाई-टेक एंटी-ड्रोन सिस्टम की तैनाती शुरू कर दी है। सबसे पहले उसने स्पाइडर काउंटर UAS सिस्टम तैनात किया है, जो रेडियो-फ्रीक्वेंसी डिटेक्शन के जरिए 10 किलोमीटर की दूरी तक छोटे ड्रोन और लोइटरिंग म्यूनिशन का पता लगाने में सक्षम है।
Safrah एंटी-UAV जैमिंग गन की तैनाती
पाकिस्तान ने Safrah एंटी-UAV जैमिंग गन भी अपनी सुरक्षा लाइन में शामिल की है। यह कंधे पर रखकर दागा जाने वाला हथियार है, जिसकी रेंज करीब 1.5 किलोमीटर है। यह सिस्टम ड्रोन के GPS और कंट्रोल लिंक को बाधित करता है।
What's Your Reaction?