PRTC की बस चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, कई चाबियां और औजार भी बरामद
आरोपी पहले भी एक ट्रक चोरी की वारदात में शामिल रह चुका है।
बठिंडा के कस्बा मोड मंडी में उस समय सनसनी फैल गई जब बस स्टैंड से पीआरटीसी की एक बस चोरी हो गई।
इस हैरान करने वाली वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो सोशल मीडिया पर वायरल होना चाहता था, इसलिए उसने ये स्टंट अपनाया। आरोपी पहले भी एक ट्रक चोरी की वारदात में शामिल रह चुका है।
कुछ किलोमीटर जाने के बाद बस एक कच्चे रास्ते में फंस गई थी। चोरों ने बस को यहां से निकालने की भी काफी कोशिश की लेकिन वह बस को निकाल नहीं पाए। ऐसे में चोर बस को वहीं छोड़कर फरार हो गए थे।
What's Your Reaction?