नागपुर में PM नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम, संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलेंगे PM मोदी
PM नरेंद्र मोदी आज गुड़ी पड़वा के मौके पर नागपुर जाएंगे. PM संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात करेंगे.

PM नरेंद्र मोदी आज गुड़ी पड़वा के मौके पर नागपुर जाएंगे. PM संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात करेंगे. PM का ये दौरा कई मायनों में अहम है. ये सिर्फ एक औपचारिक यात्रा नहीं है, बल्कि इसे सरकार और संघ के बीच भविष्य में बढ़ते तालमेल के रूप में भी देखा जा रहा है.
PM मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत मदन नेत्रालय के नए आधुनिक नेत्र देखभाल और अनुसंधान केंद्र की आधारशिला रखेंगे. मदन नेत्रालय RSS के दूसरे प्रमुख मधवराव गोलवलकर की स्मृति में स्थापित है और संघ के समाज सेवा के दर्शन का प्रतीक है. इसके साथ ही PM RSS के संस्थापक डॉ. के. बी. हेडगेवार के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और दीक्षाभूमि में डॉ. बी.आर. अंबेडकर को नमन करेंगे.
What's Your Reaction?






