NGT की ओर से सम्मेलन का आयोजन, कार्यक्रम को संबोधित करेंगे उपराष्ट्रपति
दिल्ली के विज्ञान भवन आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन का आज समापन समारोह है.

दिल्ली के विज्ञान भवन आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन का आज समापन समारोह है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समापन समारोह में शामिल होंगे. इस मौके पर उपराष्ट्रपति कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.
पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया था. इस दौरान केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव और सुप्रीम कोर्ट के जज समेत तमाम लोग मौजूद रहे. पर्यावरण सम्मेलन का उद्देश्य कानूनों के कानूनी पहलू और उनके सही कार्यान्वयन पर केंद्रित है. ये सम्मेलन सहयोग को बढ़ावा देने, जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण एवं टिकाऊ पर्यावरण प्रबंधन के लिए सामूहिक कार्रवाई को बढ़ावा देने का प्रयास करेगा.
What's Your Reaction?






