3 महीने में दूसरी बार PM मोदी का रूस दौरा, BRICS समिट में शामिल होंगे PM मोदी
कजान में आयोजित इस सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होंगे जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं की प्रधानमंत्री मोदी चीनी राष्ट्रपति से भी द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22-23 अक्टूबर को रूस की यात्रा पर जा रहे हैं। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की 16वीं बैठक रूस के कजान में आयोजित की जाएगी, खास बात है कि तीन महीने के अंतराल में यह पीएम मोदी की दूसरी रूस यात्रा है, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जुलाई में ही दो दिन की रूस की यात्रा पर गए थे।
प्रधानमंत्री मोदी रूस की अपनी यात्रा के दौरान ब्रिक्स के सदस्य देशों के अपने समकक्षों और कजान में आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। रूस के कजान में होने वाले इस समिट के दौरान PM मोदी सदस्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।
कजान में आयोजित इस सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होंगे जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं की प्रधानमंत्री मोदी चीनी राष्ट्रपति से भी द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं गौरतलब हो कि इससे पहले दोनों नेताओं के बीच आखिरी बार 2022 में इंडोनेशिया के बाली में आयोजित G20 समिट के दौरान मुलाकात हुई थी।
What's Your Reaction?